Monday, 28 September 2020

Detect Hidden Camera – छिपे हुए हिडेन कैमरा को अपने फोन से कैसे डिटेक्ट करें

Detect Hidden Camera – छिपे हुए हिडेन कैमरा को अपने फोन से कैसे डिटेक्ट करें – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी?  मैं एक बार फिर से आप सभी का स्वागत करता हूं हमारे इस बिल्कुल नए आर्टिकल पर । दोस्तों आज हम आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी देने जा रहे हैं जिसे जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है । दोस्तों आज हम आपको हिडेन कैमरा यानी की गोपनीय कैमरे के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि आप इस कैमरे को कैसे पहचान सकते हैं ? दोस्तों इस जानकारी को पूरा पढ़ने के लिए आर्टिकल में आखिरी तक हमारे साथ बनें रहिए । Detect Hidden Camera – छिपे हुए हिडेन कैमरा को अपने फोन से कैसे डिटेक्ट करें

Detect Hidden Camera जैसा की आप सभी को पता है देश में दिन-प्रतिदिन क्राइम बढ़ते चले जा रहे हैं। अपराधी अपराध करने का नया नया तरीका खोज कर निकालते हैं । अभी अपराधियों ने एक नया तरीका निकाला है जिसे हिडन कैमरा कहते हैं।  दोस्तों यह हिडन कैमरा अपराधी कहीं भी छिपा कर लगा देते हैं । आप इस कैमरे को देख नहीं पाते हैं और आपके कुछ गतिविधि कैमरे में कैद हो जाती है जिसका इस्तेमाल करके अपराधी आप को ब्लैकमेल करते हैं और आपसे पैसे वसूलते हैं । 

दोस्तों कहीं हद तक हिडेन कैमरा अच्छा भी है और कहीं पर हिडन कैमरा खराब है । आज हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे तथा यह भी बताएंगे कि अगर कहीं पर हिडन कैमरा है तो आप उसे कैसे पहचान सकते हैं क्योंकि दोस्तों साधारण आंखों से हिडन कैमरा देखना बहुत मुश्किल होता है । हिडेन कैमरा एक छोटा सा कैमरा होता है जो हम नॉर्मल आंखों से नहीं देख सकते हैं।

हिडेन कैमरा क्या है ? 

Detect Hidden Camera  अभी तक आपने सिर्फ साधारण कैमरों के बारे में ही सुना होगा पर दोस्तों इन कैमरों के अलावा एक अलग कैमरा भी होता है इसे हिडेन वीडियो कैमरा कहते है। इस कैमरे के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती है। जितने टेक्निकल लोग हैं सिर्फ वही इस कैमरे के बारे में जानते हैं । जैसा कि आपको इसका नाम पढ़कर ही पता चल रहा होगा कि यह एक हिडन कैमरा है इसका मतलब है कि क्या कैमरा चोरी छुपे काम करता है आप इस कैमरे को देख नहीं सकते ।

हिडेन कैमरा से अपराध कैसे होते हैं ? 

दोस्तों आप लोगों ने कई बार सुना होगा कि अपराधियों ने किसी महिला की अश्लील फोटो खींच ली या उसका कोई अश्लील वीडियो बना लिया।  यह सभी कारनामे हिद्देंट कैमरा के द्वारा होते हैं । बहुत से अपराधी होते हैं जो किसी शॉपिंग मॉल या किसी गारमेंट की दुकान के बाथरूम में और चेंजिंग रूम में हिडेन कैमरे छुपा देते हैं।

जब कोई महिला बाथरूम में जाकर कपड़े बदलती है तो कैमरा में उसकी रिकॉर्डिंग हो जाती है जिसका अपराधी  लोग फायदा उठाते हैं और उसे ब्लैकमेल करते हैं । दोस्तों कैमरा सबसे ज्यादा महिलाओं के लिए खतरनाक है । क्योंकि उन्हें पता भी नहीं चलता है कि कैमरा कहां लगा है और वह अपराधियों का शिकार बन जाती हैं । आज हम आपको पहचानने के तरीके बताएंगे जिससे आप इस अपराध से बच सकें ।

हिडेन कैमरा कैसे पहचाने ? 

दोस्तों अगर आप भी इस अपराध से बचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार हिडेन कैमरा को आईडेंटिफाई कैसे करते हैं और उसे पहचानते कैसे हैं ? अगर आप यह जान गए कि हिडन कैमरा कैसे पहचाना जाता है तो आप कभी भी इस अपराध के शिकार नहीं होंगे । हिडेन कैमरा पहचानने के लिए आपको नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं जिन्हें आप को फॉलो करना है । 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है यहां पर आपको हिडेन कैमरा डिटेकटर  एप्लीकेशन डाउनलोड करना है।

हिडेन कैमरा डिटेकटर एप्लीकेशन एक बहुत ही काम का एप्लीकेशन है और एप्लीकेशन आपके फोन में जरूर होना चाहिए।  यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टॉल कर लेना है।

अब आपको इस एप्लीकेशन को खोलना है यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे।

आपको इसके सबसे पहले ऑप्शन जिसमें माइक्रोमीटर स्कैनिंग लिखी है आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

दोस्तों इस एप्लीकेशन में कुछ ऐसे सेंसर एक्टिवेटर होते हैं जो आपके मोबाइल के सेंसर को एक्टिवेट कर देते हैं जिनसे रेडिएशन निकलने लगती है और अगर यह रेडिएशन कैमरे से टकराती है तो आपको सूचना मिल जाती है।

अब आपको इससे मैनोमीटर स्कैनिंग एप्लीकेशन को खोलना है और जिस जगह आप को शक है कि यहां पर हिडेन कैमरा है आपको अपने फोन को उस जगह के नजदीक लेकर जाना है।

अगर उस जगह पर कोई डिटेल कैमरा लगा होगा तो आपके मोबाइल में बजर बजने लगेगा और वहां पर लाल कलर का निशान दिखाई देगा। 

दोस्तों अब आपको अगले ऑप्शन पर जाना है जिसमें इन्फ्लेटेड कैमरा लिखा होगा इस कैमरे का इस्तेमाल आप उस जगह पर यह देखने के लिए कर सकते हैं कि कैमरा वास्तव में किस जगह पर लगा है क्योंकि आप साधारण आंखों से कैमरा नहीं देख सकते।

आपको उस पूरे क्षेत्र को अपने कैमरे से स्कैन करना है जिस जगह पर कैमरा लगा होगा वह जगह आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएगी।।

Also Read :- mAadhaar App  क्या है और mAadhaar App कैसे डाउनलोड करें।

निष्कर्ष

यह अज आपके लिए छोटी सी जानकारी थी जिसमें हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार हिडेन कैमरा को पहचान सकते हैं । हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी । इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहिए बहुत-बहुत धन्यवाद

The post Detect Hidden Camera – छिपे हुए हिडेन कैमरा को अपने फोन से कैसे डिटेक्ट करें appeared first on Gtustdy.



Category : Detect Hidden Camera -,Detect Hidden Camera - छिपे हुए हिडेन कैमरा को अपने फोन से कैसे डिटेक्ट करें,gtustdy,Hidden Camera कैसे डिटेक्ट करें,ONLINE MARKETING,TIPS AND TRICKS,छिपे हुए हिडेन कैमरा को अपने फोन से कैसे डिटेक्ट करें
Disqus Comments