Flash Our Xiomi Mobile At Home :- हेलो दोस्तो मेरा नाम है भावेश ओर में आज आपके लिए एक बहोत ही मजेदार ओर काम की जानकारी लेकर आया हु। दोस्तो आजका हमारा यह आर्टिकल बहोत मजेदार होंगा क्योकि आज में आपको बताने वाला हूँ कि हमारा xiomi का मोबाइल हम घर पर कैसे फ़्लैश करे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पे? दोस्तो अगर आप xiomi का मोबाइल यूज़ करते हो और अगर आपका मोबाइल हेंग हो रहा है। या आपके मोबाइल में लॉक लग गया है या फिर आपका मोबाइल Mi लोगो पर आकर अटक गया है तो आपके लिए यह जानकारी जरूर काम आएंगी। दोस्तो आपको अपना मोबाइल फ़्लैश करने के लिए आपको 3 फ़ाइल की जरूरत होंगी। यह फ़ाइल कहासे डाउनलोड करे और कैसे करे वह सब मे आपको बताऊँगा। दोस्तो यह सारी प्रोसेस आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में करनी होंगी।
(1) मोबाइल फ़ाइल:-
How To Flash Our Xiomi Mobile At Home दोस्तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की रोम फ़ाइल डाउनलोड करनी होंगी। इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल पर जाकर सर्च करना होंगा Repair my Mobile सर्च करतेही आपके सामने कही सारी वेबसाइट आजाएँगी उन मेसे सबसे ऊपर repairmymobile.in करके वेबसाइट होगी आपको उसमे क्लिक करना है। क्लिक करतेही आपके सामने इस वेबसाइट का पेज ओपन हो जाएगा उसमेंसे आपको फ़्लैश फ़ाइल का ऑप्शन चुस करना होंगा ओर नया पेज खुल ने के बाद सभी मोबाइल कंपनी का नाम आयेगा उसमेंसे आपको xiomi चुस करना होगा। उसके बाद नया पेज ओपन होंगा वहासे आपको अपने मोबाइल के मॉडल की रोम फ़ाइल डाउनलोड कर लेनी है।
(2) फ़्लैश टूल:-
दोस्तो फ़्लैश टूल को डाउनलोड करने के लिए आपको गुगल पर जाकर mi flash tool लिख कर सर्च करना होंगा। सर्च करतेही सबसे ऊपर miflashtool official की वेबसाइट मिलेंगी उसमेंसे आपको सबसे नया tool डाउनलोड करलेना है।
(3) Mi Usb driver :-
दोस्तो Usb driver को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर Mi Usb driver लिख कर सर्च करना होंगा। सर्च होने के बाद आपको all model usb driver की वेबसाइट मिलेंगी उस वेबसाइट में जाकर आपको अपने मोबाइल मोडेल के अनुसार ड्राइवर डाउनलोड कर लेने है। दोस्तो यह तीन फ़ाइल डाउनलोड हो जाने के बाद आपको एक ही फोल्डर में यह सब फ़ाइल ले लेनी है। ओर इंस्टॉल करनी है। दोस्तो इस फोल्डर को नाम देते समय ध्यान रहे कि उस नाम मे कही पर भी स्पेस न रहे। How To Flash Our Xiomi Mobile At Home
इंस्टॉल कैसे करे? :-
दोस्तो यह सभी फ़ाइल आपको एक्सट्रेक्ट करनी होंगी सबसे पहले आपको मोबाइल की रोम फ़ाइल को एक्सट्रेक्ट करले। एक्सट्रैक्ट करने के लिए फ़ाइल पर राइट क्लिक करे और आपको वहा पर आपको एक्सट्रैक्ट टू वाला ऑप्शन सिलेक्ट करना है। ओर आपका फ़ाइल एक्सट्रैक्ट हो जायेगा। रोम फ़ाइल एक्सट्रैक्ट हो जाने के बाद Mi flash tool एक्सट्रैक्ट करले। ओर फिर usb driver को भी एक्सट्रैक्ट करले। सभी फ़ाइल एक्सट्रैक्ट हो जाने के बाद फ़्लैश टूल का जो नया फोल्डर बना है उसमें आपको mi flash नाम का एप्लिकेशन मिलेंगा वहा पर डबल क्लिक करके इसे इंसटाल करलो। इसके बाद usb driver का जो नया फोल्डर बना है उसमें जाइए ओर इसके अंदर सबसे पहले वाले फोल्डर में जाकर देखना वह पर एप्लिकेशन मिल जाएंगे न मिले तो रिफ्रेश करना और आपको वह एप्लिकेशन मिल जाएंगे और ऐसे भी डबल क्लिक करके इनस्टॉल कर ले।इंस्टाल हो जाने के बाद आपको अपने मोबाइल को डेटा केबल से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट करलेना है। ओर वोल्युम डाउन ओर पावर बटन को दबाए रखना है। ऐसा करनेसे आपका मोबाइल फ़ास्ट बूट मोड़ में चला जायेगा ओर फिर आपको mi flash tool को ओपन करना होंगा। ओपन करने के बाद रिफ्रेश का ऑप्शन दिखेंगा वहा से रिफ्रेश करे। रिफ्रेश करतेही आपके सामने डिवाइस दिखाई देंगा। इसके बाद आपको ऊपर सिलेक्ट का ऑप्शन मिलेंगा वहां पर क्लिक करे और जिस फोल्डर में अपने वह फ़ाइल रखी है वह फोल्डर पर जाइए ओर रोम फ़ाइल का जो नया फोल्डर बना था उसे ओपन करे उसमे आपको जो image लिखा फोल्डर दिखाईं देगा उसके ऊपर वाला फोल्डर चुस करे। ओर फिर नीचे आपको क्लीन ऑल का ऑप्शन मिलेंगा उसे सिलेक्ट करे अगर आपको अपना डेटा डिलेट नही करना तो दूसरे ऑप्शन होंगे उसे पढ़कर सिलेक्ट करले सिलेक्ट करने के बाद आपको flash का ऑप्शन मिलेंगा वहां पर क्लिक करे ओर फिर आपका मोबाइल फ़्लैश होना शुरू हो जायेगा। इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम लगेंगा यह प्रॉसेस खतम हो जाने के बाद आपका मोबाइल अपने आप ऑन हो जायेगा और शुरू हो जाएगा। तो दोस्तो आपको इस प्रोसेस को पूरी तरह से अच्छे से फॉलो करना होंगा। दोस्तो अगर आपको यह जानकारी अच्छि लगे तो अपने दोस्तो ओर परिवार के साथ शेर जरूर करे।
Control PC or Laptop Your Mobile ? – अपने मोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप कैसे कंट्रोल करें?
निष्कर्ष:-
अगर आपको मेरी दी गई जानकारी गलत गले तो हमे कमेन्ट करके इंफॉर्म जरूर करे।
The post How To Flash Our Xiomi Mobile At Home appeared first on Gtustdy.
Category : gtustdy,How To Flash Our Xiomi Mobile At Home,TIPS AND TRICKS