Saturday, 24 October 2020

How to Make Video Call On Jio Phone In Hindi

How to Make Video Call On Jio Phone :- हेलो एंड वेलकम दोस्तो हूं आपका दोस्त भावेश एंड आज में आपके लिये एक बढ़िया जानकारी लेकर आया हूं। आज का हमारा यह आर्टिकल खास होने वाला है और खास करके जिओ फोन यूजर के लिए तो बहोत ही खास होने वाला है। क्यो की आज हम बात करेंगे कि जियो फोन मेसे वीडियो कॉल कैसे करे? जी है दोस्तो अगर आपके पास भी है जियो फ़ोन ओर आप उसमेंसे आपके दोस्त या परिवार या किसी को भी वीडियो कॉल करने चाहते है तो मेरी दी गई जानकारी को पूरा पढियेगा। How to Make Video Call On Jio Phone In Hindi

वीडियो कॉल का महत्व:-

दोस्तो जैसे कि आप जानते हो कि आज कल वीडियो कॉल एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन हो गया है इसकी मदद से आप अपने परिवार से कितने भी दूर हो लेकिन आपको उनके पास होने का एक्सपीरियंस करा ता है। और अगर आप कुच्छ इम्पोर्टेन्ट काम भी वीडियो कॉल पर तुरंत कर सकते है। अगर आप बाहर है और घर पर या ऑफिस पर आपका कूछ काम हो और आप तुरंत वहा पर नही जा पाते तो वीडियो कॉल से आप वह काम दूसरे से करा सकते हो। ओर आप विडियो कॉल से अपनी मिटिंग भी कर सकते हो। वीडियो कॉल की मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने में भी रहते हुए अपनो के पास रह सकते है। दोस्तो विडियो कॉल सिर्फ स्मार्ट फोन में ही होता है। या तो बड़े और महँगे फोन में होता है। इस लिए जियो ने अपना एक सस्ता जोकि सब लोग खरीद सके ऐसा जियो फोन लॉन्च किया है। ओर इस फोन में भी वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया है। अगर आप भी एक जियो फ़ोन यूजर है और आपको जियो फोन मेसे वीडियो कॉल करना नही आता तो आप यह टॉपिक को अंत तक पढ़ना में आपको सब कुछ बताऊगा।

जियो फोन में विडीयो कॉल कैसे करे?? :-

तो दोस्तो क्या आप यह जानते हैकि वीडियो कॉल कैसेकरे? नही तो कोई बात नही में आपको अभी बाता ता हूँ। इसलिए आप यह पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हों। दोस्तो मेरे बताए गए सारे स्टेप को फॉलो जरूर करना।

  1. तो इसके लिए दोस्तो जिओ फोन में जिओ वीडियो कॉल एप होना जरूरी है। ओर अगर आपके फ़ोन में जियो वीडियो कॉल एप नही है तो जिओ स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए।
  2. अगर आपके जिओ स्टोर में आपको जिओ वीडियो कॉल एप नही मिलता तो आपको अपना जिओ फोन अपडेट करने पड़ेंगा।
  3. जिओ फोन से विडीयो कॉल तभी होंगा जब आपके पास यह एप हो और जिसको आप वीडियो कॉल करने चाहते हो उसके पास भी यह एप हो। ओर आपके पास उसका नम्बर भी सेव होना चाहिए और साथमे जिसको आप वीडियो कॉल कर रहे हो उसके फोन में भी आपका नम्बर सेव हो। दोस्तो याद रखना जियो फोन से वीडियो कॉल करने के लिए दोनों लोगो के पास एकदूसरे का नम्बर सेव होना जरूरी है। ओर अगर दोस्तो आप जियो फोन से किसी के एंड्रॉएड फोन में वीडियो कॉल करना चाहते हो तो अगले स्टेप जरूर जाने।
  4. जियो फोन से एंड्रॉइड फोन में वीडियो कॉल करना हो तो एंड्राइड फ़ोन में भी यह एप होना चाहिए। ओर एकदूसरे का नम्बर भी सेव होना चाहिए।
  5. जियो फोन से जिसको वीडियो वॉल करना चाहते हों उसका नम्बर सेव होना जरूरी है। ओर आपका नम्बर उसके पास सेव होना जरूरी है तभी आप वीडियो कॉल कर पाएंगे।
  6. ओर दोस्तो खास वीडियो कॉल करने से पहले आपको आपका इंटरनेट चालू रखना होंगा।

तो दोस्तो इन सभी बातों को ध्यान में रखने के बाद आप जयो फ़ोन से वीडियो कॉल कर सकते हो। यह तो हुई ध्यान रखने वाली बात अब हम बात करते है इस आप का इस्तेमाल कैसे करे?

एप का इस्तेमाल कैसे करे?:-

तो जानिए जिओ फोन से वीडियो कॉल कैसे करते है? तो दोस्तो आपको सबसे पहले आपका जिओ वीडियो कॉल एप ओपन करना होंगा ओपन करतेही आपको इसमे दो ऑप्शन मिलेंगे रिसेट ओर कॉन्टेक्ट नम्बर का उसे चुस करे आपने जो नम्बर सेव किये है वह वहां पर दिखाई देंगे इस लिए खास ध्यान रखे जियो वीडियो कॉल करने से पहले उसका नम्बर सेव होना चाहिए। इसके बाद आप जिसको विडियो कॉल करना चाहते हो उसके नम्बर पर टच कीजिये ओर आपका वीडियो कॉल लग जायेगा। तो दोस्तो इस तरह से आप जियो फ़ोन से वीडियो कॉल कर सकते हो। तो आपने आजकी पोस्टमे जाना वीडियो कॉल कैसे करे। दोस्तो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर करे।

IOS 14 अपडेट – IOS 14 हुआ अपडेट यहां पर जाने खास 5 फीचर्स के बारे में

निष्कर्ष:-

अगर आपको मेरी दी गईं जानकारी में गलती लगे तो कमेन्ट करके इंफॉर्म जरूर करे। और ऐसी ही इंटरेस्टिंग जानकारी पाने के लिये वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे। धन्यवाद

The post How to Make Video Call On Jio Phone In Hindi appeared first on Gtustdy.



Category : gtustdy,How to Make Video Call On Jio Phone,TIPS AND TRICKS
Disqus Comments