Intel प्रोसेसर VS AMD प्रोसेसर? दोनों में से कौन सा बेहतर है ? – Intel processor vs AMD processor ,दोस्तों यह आज के समय का सबसे कंफ्यूजन बड़ा प्रश्न है, बहुत से लोग जो नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने जाते हैं उन्हें समझ में नहीं आता कि वह intel प्रोसेसर ले या एएमटीएम प्रोसेसर ले ।
दोस्तों अगर आप भी Intelप्रोसेसर और AMD प्रोसेसर के बीच में कंफ्यूज है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में intel प्रोसेसर और AMD प्रोसेसर के बीच अंतर बताएंगे और यह बताने की कोशिश करेंगे कि दोनों में से कौन सा प्रोसेसर आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा ।
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी मैं एक बार फिर से आप सभी का स्वागत करता हूं हमारे इस बिल्कुल नए आर्टिकल पर। दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदने वाले साथियों के लिए है जिन्हें intel प्रोसेसर और AMD प्रोसेसर में बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन रहती है।
आज आपकी समस्या को हल करने के लिए हम आपके सामने intel प्रोसेसर और AMD प्रोसेसर के बीच कुछ प्रमुख अंतर बताने जा रहे हैं जिन्हें समझने के बाद आप यह आसानी से समझ पाएंगे कि आपके लिए कौन सा प्रोसेसर खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा ।
दोस्तों कंप्यूटर और लैपटॉप आज हर किसी की जरूरत बन चुकी है । लोग अपना ऑफिस का काम हो या पढ़ाई का काम हो या अन्य कोई काम हो सभी कंप्यूटर और लैपटॉप की सहायता से ही पूरा करते हैं। जब हम दुकान में नया कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो हमें वहां पर कई बातों पर गौर करने की आवश्यकता होती है ।
अगर हमने जरा सी भी लापरवाही दिखाई तो दुकानदार हमें गलत प्रोसेसर का कंप्यूटर और लैपटॉप दे देता है जो कुछ समय चलने के बाद हैंग करने लगता है या खराब हो जाता है , इसीलिए आप के लिए यह जानना ज्यादा आवश्यक है कि आप जो कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने जा रहे है उसमें कौन सा प्रोसेसर इस्तेमाल है।
प्रोसेसर किसी भी कंप्यूटर और लैपटॉप की मुख्य इकाई होती है। आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का प्रोसेसर अच्छा नहीं है तो आप उस पर ज्यादा समय तक काम नहीं कर सकते इसीलिए हमें कंप्यूटर खरीदते समय प्रोसेसर सोच समझ कर लेना चाहिए क्योंकि एक गलत प्रोसेसर आपके सारे पैसे बर्बाद कर सकता है । प्रोफ़ेसर की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम दो प्रोसेसर का रहता है जिनमें से पहला intel प्रोसेसर तथा दूसरा AMD प्रोसेसर है ।
दोनों ही प्रोसेसर बेहतरीन है पर किसी एक कंप्यूटर में दोनों प्रोसेसर इस्तेमाल होना नामुमकिन है इसीलिए हमें किसी एक प्रोसेसर वाला कंप्यूटर लेना होगा इस स्थिति में सबसे ज्यादा समस्या आती है यह चुनाव करने में कि कौन सा प्रोसेसर ज्यादा बेहतर है। हमें intel प्रोसेसर लेना चाहिए या AMD प्रोसेसर लेना चाहिए । आज हम आपको intel प्रोसेसर और AMD प्रोसेसर के बीच कुछ प्रमुख अंतर बताएंगे जिनके सहायता से आप देख पाएंगे कि कौन सा प्रोसेसर आपके लिए खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा
Intel प्रोसेसर वर्सेस AMD प्रोसेसर
प्राइस
किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप को खरीदते समय बजट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि हमारे पास जितना ज्यादा बजट होगा हम उतना ही अच्छा कंप्यूटर खरीद सकते हैं। अगर हम बजट के दृष्टिकोण से intel प्रोसेसर और AMD प्रोसेसर की तुलना करें तो मैं आपको बता दूं कि intel प्रोसेसर AMD प्रोसेसर से महंगा होता है ।
अगर आप intel प्रोसेसर वाला कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी पर अगर आप AMD प्रोसेसर वाला कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी।
दोस्तों अगर आपके पास में बजट कम है और आप अपने कम बजट में अपने लिए एक बेहतरीन कंप्यूटर या लैपटॉप लेना चाहते हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आपको AMD प्रोसेसर का कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदे क्युकी AMD प्रोसेसर intel प्रोसेसर से सस्ता होता है।
बैटरी बैकअप
दोस्तों अगर हम बैटरी बैकअप के नजरिए से AMD प्रोसेसर intel प्रोसेसर की तुलना करें तो Intel प्रोसेसर ज्यादा बेहतर है क्योंकि intel प्रोसेसर की बैटरी बैकअप ज्यादा होता है। आपका AMD processor पावर को ज्यादा consume करता है । जिस वजह से उसकी चिप्स में अत्यधिक पावर की आवश्यकता पड़ती है।
जिस वजह से आपका कंप्यूटर या लैपटॉप ज्यादा बैटरी बैकअप नहीं बना पाता ।, पर अगर आप intel प्रोसेसर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है । अगर हम intel प्रोसेसर और रैम के प्रोसेसर के बैटरी बैकअप की वास्तविक तुलना करें तो कम से कम 50% तक का फर्क दोनों में देखने को मिलता,
अगर आप एक लॉन्ग लाइव वाला कंप्यूटर लेना चाहते हैं जिसकी बैटरी बैकअप ज्यादा हो तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप intel प्रोसेसर का ही कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदें।
परफारमेंस
दोस्तों इस बात में कोई संदेह नहीं है कि intel कोर प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में अन्य सभी प्रोसेसर से बहुत आगे है। जितने भी प्रोसेसर मार्केट में उपलब्ध हैं उनमें से intel प्रोसेसर सबसे अच्छा रिजल्ट देता है। AMD प्रोसेसर भी अच्छा रिजल्ट देता है पर वह intel कोर प्रोसेसर की तुलना में थोड़ा नीचे है ।
तो दोस्तों अगर आप पर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप Intel का ही प्रोसेसर खरीदें पर इंटल का प्रोसेसर खरीदने के लिए आपके पास अच्छा बजट होना चाहिए अगर आपके पास बजट कम है तो फिर आपके लिए AMD प्रोसेसर ठीक रहेगा ।
Read Also :- Check Online Pension Status – घर बैठे ऑनलाइन पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें ?
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने आपको Intel को प्रोसेसर और AMD प्रोसेसर के बीच प्रमुख अंतर बताएं और आप इन अंतर को एनालाइज करके या देख सकते हैं कि आपके लिए कौन सा प्रोसेसर ज्यादा बेहतर रहेगा ।
फिर भी मैं आपको बता दूं कि अगर आप गेमिंग के उद्देश्य से और छोटे काम निपटाने के लिए कंप्यूटर लैपटॉप खरीदते हैं तो आप AMD प्रोसेसर का कंप्यूटर लैपटॉप खरीद सकते हैं पर अगर आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप से ज्यादा काम लेना चाहते हैं और उस पर ज्यादा समय बिताना चाहते हैं तो आपके लिए intel प्रोसेसर ही अच्छा रहेगा।
दोस्तों आज की यह जानकारी यहीं पर समाप्त होती है । आज अगर आप intel प्रोसेसर तथा AMD प्रोसेसर के बीच कुछ प्रमुख अंतर बताएं । हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी प्रकार के अन्य जानकारी पाने के लिए आप हमारा आर्टिकल प्रतिदिन पढ़िए । बहुत-बहुत धन्यवाद
The post Intel प्रोसेसर VS AMD प्रोसेसर? दोनों में से कौन सा बेहतर है ? appeared first on Gtustdy.
Category : gtustdy,Intel प्रोसेसर VS AMD प्रोसेसर? दोनों में से कौन सा बेहतर है ?,TIPS AND TRICKS