mgsu exam result admit card merit list time table
Rajasthan GNM Nursing Result 2020: राजस्थान GNM रिजल्ट 2020 राज स्वास्थ्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। रजिस्टर अभ्यर्थी अपने रिजल्ट अपने रोल नंबर से ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन में अपने रोल नंबर से देख सकते है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2020 -21 में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी पाठ्यक्रम हेतु राजकीय/निजी नर्सिंग स्कूल में प्रवेश के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म 17 अक्टूबर 2020 से 23 अक्टूबर तक भरे जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन करते रहे।
Rajasthan GNM Nursing Result 2020
Provisional Merit List Link-http://www.rajswasthya.nic.in/PDF/R%20LIST.pdf
जनरल नर्सिंग & मिडवाइफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश हेतुऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। जिसके लिए इच्छुक आवेदक GNM Nursing Admission Form 2020 Rajasthan राजकीय/निजी नर्सिंग स्कूल में मैं प्रवेश के लिए दिनांक 26 अगस्त 2020 से 25 सितम्बर 2020 मध्यरात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रवेश के लिए विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जा रही है जिसकी मदद से आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Previous Articles
Bikaner Aanganbadi Karykarta Bharti 2020 बीकानेर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता भर्ती 2020
Govt Colleges Merit-List 2020 राजस्थान के राजकीय महाविद्यालयो की मेरिट लिस्ट
Pashu Kisan Credit Card Yojana Apply Online : पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करे
Laptop Vitran Yojana Rajasthan 2020 [जिलेवार लिस्ट] राजस्थान लेपटॉप वितरण योजना
Minority Community Scholarship 2020-21 अल्पसंख्यक समुदाय छात्रवृति योजना 2020-21
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से या इसके द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार मान्यता प्राप्त बोर्डो की इसके समकक्ष सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की नई स्कीम 10+2 से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी ग्रुप को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। यदि उपरोक्त विज्ञानं वर्ग की योग्यता वाले आवेदक किसी वर्ग या श्रेणी में उपलब्ध नहीं होते है तो शेष रिक्त स्थानों की सीटों हेतु अन्य विषय वर्ग की उत्तीर्ण उसी जाती के आवेदकों को सम्मिलित कर मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा। जनरल/OBC आवेदकों को 40% अंक और अन्य श्रेणी के आवेदकों को 35% अंक न्यूनतम अंक अनिवार्य है। आवेदक को सत्यापित प्रति ऑनलाइन आवेदन में अपलोड करनी होगी।
आयु सीमा
GNM ट्रेनिंग कोर्स के लिए आवेदक की आयु पुरुषो के लिए 17 वर्ष से 28 वर्ष और महिलाओ के लिए 17 वर्ष से 34 वर्ष तक है आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 31 दिसंबर 2020 के आधार पर की जाएगी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
सीटों की संख्या
आवेदकों को अभी कुल सीटों की संख्या को दर्शाया नहीं गया है राजकीय और निजी स्कूल की सूचि और उनमे प्रवेश हेतु निर्धारित सीटों की संख्या काउंसलिंग से पूर्व राज स्वास्थ्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी जिसकी सूचना हम आपको दे देंगे।
पाठ्यक्रम की अवधि
आवेदकों के लिए प्रशिक्षण की अवधि 03 वर्ष की होगी जिसमे 06 माह की इंटर्नशिप शामिल है।
शिक्षण शुल्क
- राजकीय प्रशिक्षण स्कूल में वार्षिक 180 रूपए।
- निजी प्रशिक्षण स्कूल में 50000 हज़ार रूपए वार्षिक।
आवेदन शुल्क
आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय General/OBC/EWS के आवेदकों को 200 रूपए तथा SC/ST के आवेदकों को 100 रूपए ऑनलाइन जमा करवाने होंगे। इसके अलावा ईमित्र सेवा शुल्क अलग से होगा। आवेदक अपना ऑनलाइन फॉर्म अपने नजदीकी ईमित्र कीओस्क के माध्यम से जमा करवा सकते है।
चयन प्रक्रिया
आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर देने के बाद विभाग द्वारा तैयार की गई राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद योग्य आवेदकों को उनके द्वारा भरे गए इच्छित विकल्प से आधार पर प्रशिक्षण केंद्र आवंटित किया जायेगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- Recent Passport Size photograph & Signature
- 10th Mark Sheet
- 12th Mark Sheet
- Caste Certificate
- Aadhaar Card
- Any Other Documents
- दिए गए दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड किया जाना है।
Apply Now | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
mgsu exam result admit card merit list time table
Category : Admission,Anm nursing 2020 application form date,ANM Nursing Admission 2020 Rajasthan,GNM 2nd Year Result 2019,GNM 2nd Year Supplementary Result 2019,GNM Admission 2020,GNM Admission 2020 Rajasthan,GNM form date 2020 Rajasthan,GNM nursing,GNM Nursing Admission Form,GNM Nursing Admission Form 2020,GNM Nursing Admission Form 2020 Rajasthan,GNM Nursing Application Form,gnm nursing application form 2019-20 rajasthan,GNM Nursing Application Form 2020,GNM Nursing Application Form 2020 Rajasthan,gnm nursing application form 2020-21 rajasthan,GNM Nursing Counselling 2019 Rajasthan,GNM Nursing form date 2020 Rajasthan,GNM Training Course 2020-21,http://www.rajgnm.rajasthan.gov.in/,http://www.rajswasthya.nic.in/,Rajasthan GNM Nursing Result 2020,RNC Jaipur contact number,Rnc जयपुर जीएनएम 3 वर्ष परीक्षा की तारीख,rojgarsmachar,जीएनएम नर्सिंग रिजल्ट 2019,जीएनएम नर्सिंग सरकार प्रवेश के लिए फॉर्म की तारीख 2020,जीएनएम प्रवेश 2020-21,राजस्थान नर्सिंग कौंसिल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल