Sunday, 18 October 2020

RSMSSB Recruitment Will be Rejected on More Then One Application Form अब RSMSSB की भर्तियों में एक ही फॉर्म भर सकते है।

mgsu exam result admit card merit list time table

RSMSSB Recruitment Will be Rejected on More Then One Application Form:राजस्थान में अब कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली जाने वाली किसी भी प्रकार की भर्ती में अभ्यर्थी एक से अधिक ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकते है। यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक फॉर्म भरता है तो ऐसे फॉर्म में अंतिम बार भरा हुआ फॉर्म मान्य होगा। और उसी फॉर्म का प्रवेश पत्र जारी होगा।और इससे पहले भरे हुए आवेदन पत्रों को रद्द कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा। इसलिए कोई भी अभ्यर्थी अपना एक से अधिक ऑनलाइन फॉर्म RSMSSB की साइट पर नहीं भरे इससे आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है।

RSMSSB Recruitment

Previous Articles

 NTA NEET Result 2020 Live Updates नीट रिजल्ट 2020 @ Https://Ntaneet.Nic.In

 Rajfed Online Registration 2020-21 राजफेड के ऑनलाइन पंजीकरण 20 अक्टूबर 2020 से शुरू

 RAJSSP Yearly Verification 2020 पेंशनर्स वार्षिक सत्यापन नवंबर दिसम्बर 2020

 REET 2020 Official Notification रीट की विग्यप्ति अब जल्द

 Special BSTC 2020 Online Form स्पेशल बीएसटीसी ऑनलाइन फॉर्म 2020

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग में एक अधिक भरे गए फॉर्म होंगे रद्द

काफी अभ्यर्थी नौकरी पाने के लिए अपने एक से अधिक फॉर्म भर देते है और बाद में इच्छित एग्जाम सेण्टर पर एग्जाम देते है। या परीक्षा दो या इससे ज्यादा चरणों में होती है तो सभी फॉर्म की परीक्षाओ को दिया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने अपना आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की सूचना दी है। इसके बावजूद आप एक से अधिक फॉर्म भरते है तो आपको अंतिम से पहले भरे हुए सभी फॉर्म निरस्त होंगे और आपको आर्थिक नुकसान होगा।

अभ्यर्थी द्वारा अंतिम रूप से भरे हुए फॉर्म को सही मानकर स्वीकृत किया जायेगा और अंतिम फॉर्म का एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा में शामिल किया जायेगा। आपको बता दे की पटवारी जैसी बड़ी भर्ती में अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक फॉर्म जमा किये जाते है। और बाद में एग्जाम के समय आयोग द्वारा एक से अधिक फॉर्म होने के कारण परीक्षा प्रबंधन में परेशानी आती है और अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं होता है। इस कारण अब से ये व्यवस्था बंद कर अंतिम फॉर्म को ही मान्य किया जाता है।

Official Website–https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

mgsu exam result admit card merit list time table



Category : LatestSarkari Yojana,rojgarsmachar,RSMSSB,RSMSSB Recruitment,RSMSSB Recruitment Will be Rejected on More Then One Application Form,अब RSMSSB की भर्तियों में एक ही फॉर्म भर सकते है।
Disqus Comments