प्रदूषण
‘प्रदूषण’
का अर्थ होता है- ‘वायुमंडल या वातावरण का दूषित होना’। प्रकृति ने मानव
की जीवन प्रक्रिया को स्वस्थ बनाये रखने के लिए, उसे शुद्ध वायु, जल,
वनस्पति और भूमि के रूप में अनेक उपहार प्रदान किये हैं। परन्तु हमने अपने
भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति के लिए इनको दूषित कर दिया है। जिसके
परिणामस्वरूप ये प्राणियों और मानव के स्वास्थ्य के लिए अनेक प्रकार से
हानिकारक बन गए हैं।
<
Category : Articles,hindi-essay