Saturday, 3 October 2020

SSC GD Constable Recruitment 2021 Online Application, Exam Date

mgsu exam result admit card merit list time table

SSC GD Constable Recruitment 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा भर्ती निकाली जाएगी। एसएससी द्वारा जारी भर्ती कैलेंडर में ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च 2021 से 10 मई 2021 तक भरे जायेंगे। SSC द्वारा जारी कैलेंडर में SSC GD Constable Recruitment 2020 की जानकारी दी गई है। उक्त भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 80000+ बताई जा रही है। और इसके लिए परीक्षा का आयोजन 02 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक करवाई जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थी इस भर्ती की तजा जानकारी के लिए SSC की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करते रहे।

Previous Articles

 NTSE Exam 2020 Online Application नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2020

 MGSU PG Admit Card 2020 Now Available On Www.Univindia.Net

 Army Public School Teacher Recruitment 2020 PGT TGT PRT Online Application

 Rajasthan D.El.Ed. Exam Form 2020 डी.ेल.एड. पार्ट I & II परीक्षा फॉर्म 2020

 RBSE 12th Supplementary Result 2020 RBSE Arts, Commerce & Science Supplementary Result 2020

आपको बता दे की SSC GD Constable की भर्ती 2018 में निकाली गई थी और इससे पहले 2015 में निकाली थी। और अब ये भर्ती 2021 में हो सकती है। SSC GD की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी अभी से अपनी तैयारी शुरू कर सकते है। ये भर्ती हर 2 या 3 साल में आयोजित होती है जो सेन्टर लेवल की होती है और संख्या भी काफी होती है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के करीब 10 लाख पदों में से 84000 हज़ार पद खाली है। CRPF, BSF, CISF, ITBP, और Assam Rifles में पद खाली है जसिस्को जल्द ही भरा जायेगा।

SSC GD Constable Age Limit

SSC GD Constable के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष तक है और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है आयु सीमा की गणना ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार होगी।

एसएससी जीडी भर्ती आवेदन शुल्क

एसएससी जीडी भर्ती आवेदन शुल्क 100 रूपए निर्धारित है। SC/ST और सभी श्रेणी की महिलाओ के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

SSC GD Constable Educational Qualification

S S C GD के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या इसके समकक्ष कोई परीक्षा पास होना चाहिए।

SSC GD Constable 2020 Physical Standers

Event Name Male Female
Running 05 KM in 24 Minutes 1.6 KM in 8 Min. 30 Sec.
Height UR/OBC/SC: 170 CMS
ST: 162.5 CMS
UR/OBC/SC: 157 CMS
ST: 150 CMS
Chesr UR/OBC/SC: 80 CM (Unexpanded) & 5 CM Minimum Expansion
ST: 76 CM (Unexpanded) & 5 CM Minimum Expansion
NA

SSC GD Syllabus & Exam Pattern

Exam Time Duration: 90 Minutes

Part Subject No. of Questions Maximum Marks
A General Intelligence & Reasoning 25 25
B General Knowledge & General Awareness 25 25
C Elementary Mathematics 25 25
D English/Hindi 25 25
Total 100 100

एसएससी जीडी कांस्टेबल का पेपर 4 भागो में होगा प्रत्येक भाग 25 नंबर का होगा परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट का समय होगा परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर होगी पेपर हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में होगा। और सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।

SSC GD का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी को निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

  1. अभ्यर्थी को सबसे पहले SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि अभ्यर्थी SSC का फॉर्म पहले बार भर रहा है तो और यदि पहले किसी SSC के एग्जाम के लिए फॉर्म भरना है तो अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  2. लॉगिन करने के बाद आपको SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2021 पर अप्लाई पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरना है।
  4. और फॉर्म का प्रीव्यू देखकर फाइनल सबमिट करना है।
  5. सबमिट हो जाने के बाद आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करना है।

Selection Process

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Physical Efficiency Test (PET)
  3. Physical Standard Test (PST)
  4. Medical Checkup
Apply Online Click Here
Apply Online Last Date 10 May 2021
Exam Date 02 August to 25 August 2021
Official Notification Coming Soon
Official Website https://ssc.nic.in/

mgsu exam result admit card merit list time table



Category : Latest Jobs,rojgarsmachar,SSC GD 2020 Sarkari Result,SSC GD 2021 Vacancy,SSC GD Constable,SSC GD Constable 2020 Physical Standers,SSC GD Constable Age Limit,SSC GD Constable Educational Qualification,SSC GD Constable Notification pdf,SSC GD Constable Recruitment,SSC GD Constable Recruitment 2021,ssc gd new vacancy 2019-20 jobriya,ssc gd new vacancy 2020-21,SSC GD new vacancy 84000,SSC GD new vacancy 84000 jobriya,SSC GD new vacancy 84000 Online Date,SSC GD notification,SSC GD Syllabus & Exam Pattern,SSC GD Syllabus 2020,SSC Jobs,एसएससी गद,एसएससी गद २०१८,एसएससी गद रिजल्ट,एसएससी जीडी नोटिफिकेशन,एसएससी जीडी न्यू वैकेंसी,एसएससी जीडी भर्ती आवेदन शुल्क
Disqus Comments